Ranchi
Ranchi News: होली के टाइम दुकानों में पेट्रोल बेचने वालो की बढ़ी मनमानी
Ranchi: होली के टाइम पेट्रोल पंप के बंद होने के कारण अवैध रूप से दुकानों में पेट्रोल बेचने वालों की बढ़ गई मनमानी। पेट्रोल जैसे अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ को प्लास्टिक या गैलन जैसे चीज़ो में रख के बेच रहे है।
पेट्रोल की कीमत को बड़ा के बेचा
होली के टाइम दो दिनों तक पेट्रोल पंप बंद होने के कारण बहुत से लोग जो अवैध रूप से दुकानों में पेट्रोल बेचते है वो सब 98 रूपये बिकने वाले पेट्रोल को 150 रूपये तक में बेच रहे थे और इसके साथ ही जिन्होंने उन्हें इस बात पर टोका उनको वे बोलते की आप इसे होली की बख्शीश समझिए। पेट्रोल पंप वालो से पूछने पर वो बोले की ये सब खुले में पेट्रोल बेचने वालो का कारनामा है क्युकी होली के टाइम उनके सारे स्टाफ छुट्टी पर थे।
Also Read: आज कल बहुत बढ़ गया है सांप और कुत्तो का आतंक
Also Read: पुलिस के द्वारा सुबह – सुबह की गई अवैध बालू की छापेमारी