Dhanbad News: दो पक्षों के बीच हुई बहस में की गई अंधा धुंद फायरिंग
Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही सिंदरी रोड पर शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट गई.इस मारपीट के दौरान स्विफ्ट कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। उस वक्त एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तीन गोलियां चलाने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया की कुछ लोग बहार खड़े थे। तभी वासेपुर निवासी मुजाहिद अपने दो साथियों आमिर और शोएब कुरेशी के साथ काली स्कॉर्पियो से आया और अचानक वो इमरान से बहस करने लगा. विवाद बढ़ता चला गया। उस वक्त आमिर और मुजाहिद ने हॉकी स्टिक से सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार और स्कूटर में तोड़फोड़ की ।
दूसरे पक्ष पर तीन गोलियां चलाने का भी आरोप
तभी आमिर और मुजाहिद के साथ आए शोएब कुरेशी ने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान मैं और मेरा जीजा इमरान किसी तरह भाग निकले. इसके बाद मुजाहिद, आमिर और शोएब स्कॉर्पियो में बैठकर भागने में सफल रहे।घटना के संबंध में कुल्ही निवासी ट्रांसपोर्टर मोहम्मद मिस्टर मल्लिक ने वासेपुर निवासी मुजाहिद और उसके दो साथियों आमिर व शोएब पर हत्या का आरोप लगाया है. मलिक ने आमिर और शोएब पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. देर रात तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. वहीं, झरिया पुलिस ने गोलीबारी के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है और न ही किसी पुलिस अधिकारी ने गोली का खोखा बरामद किया है।
Also read : आज की 06 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : बोकारो स्टील के हॉट स्ट्रिप मिल में गैस के लिक होने से पुरे इलाके में दहशत का माहौल