Pakur News: रामनवमी को धूमधाम से मनाने के लिए बुलाई गई सभा
Pakur: झारखंड पाकुड़ के रंका रघुनाथ अखाड़ा में रामनवमी पूजा महोत्सव को धूमधाम से मानने के लिए बैठक बुलाया गया है। इस बैठक में रामनवमीं पूजा समिति के अध्यक्ष सुलपानी सिंह ने कहा की ये साल रामनवमी 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा और इसके साथ ही नवाह दिन को संकीर्तन नगर भ्रमण भी किया जाएगा।
धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी
और 14 अप्रैल को धार्मिक जुलूस भी निकाला जाएगा, 15 अप्रैल को भंडारा , 16 को संध्या को रघुनाथ अखाड़ा से संकीर्तन नगर भ्रमण निकाला जाएगा और 17 अप्रैल को रामनवमी पूजा समिती के द्वारा बहुत बड़े स्तर जुलूस निकाला जाएगा। रामनवमी पूजा समिती के द्वारा पुरे शहर में भगवा ध्वज भी लगाया जाएगा और इसके साथ ही रामनवमी पूजा समिती के द्वारा और बहुत सरे काम किए जाएंगे।
Also Read: सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल एक की हुई मौत
Also Read: जाने किस कारण से छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा बिजली विभाग