Koderma News: तिलैया में बन रहे बाईपास के काम से लोग हुए परेशान, बढ़ गई है प्रदूषण
Koderma: झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया में बन रहे बाईपास के काम से निकलने वाले प्रदूषण के कारण से लोग हो रहे है परेशान और इसके साथ ही तिलैया बाईपास में और बहुत से सड़को का काम भी हो रहा है। निर्माण के साथ ही दिनभर आने जाने वाली सारी गाड़ियों से भी बहुत प्रदूषण हो रहा है।
और इसके साथ ही जो लोग सड़क के किनारे काम करते है वो सब भी इस चीज से बहुत परेशान रहते है। बहुत से लोगों ने बताया है की जो कंपनी ने इस काम का टेंडर लिया है वो कंपनी सड़क पर पानी का छिड़काव अच्छे से नहीं करती है। जिसकी वजह से दिनभर चलने वाले वाहनों के कारण धूल बहुत ज्यादा मात्रा में उड़ती है। अभी बहुत टाइम से बाईपास का काम भी रुका हुआ है। जिस करण से सड़क पर गाड़िया चलने की वजह से वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है और लोगो को साँस लेने में बहुत दिकत भी हो रही है।
Also Read: यात्रियों को तीन पहिया वाहन में बैठने के विवाद में दो व्यक्ति के बीच हुई हाथापाई
Also Read: रामनवमी को धूमधाम से मनाने के लिए बुलाई गई सभा