Politics News: सरयू राय ने किया ढुल्लू महतो की संपत्ति पर की अपमानजनक टिप्पणी, सुनकर हो जायेंगे हैरान
Politics: झारखंड के जमशेदपुर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे सरयू राय ने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर तंज कसने की शुरुआत कर दी है। सरयू राय ने उन नेताओं पर तंज कस्ते हुए कहां की हमें नसीहत देने वाले नेता पहले अपना हाल देख ले।
सरयू राय ने कहां है की उन्हें इन विवरणों जो वह कहां रहे है उसे पहले अपने सूत्रों से जानकारी करवा लेनी चाहिए। उसके बाद इस अपनी प्रकिरिया किसी बात पर देनी चाहिए की प्रधानमंत्री की घोषणा की कसूती पर बीजेपी के उम्मीदवार कैसे खरा उतारते है।
सरयू राय ने कहां की बीजेपी के इस घोषित उम्मीदवार और उनके परिजनों तरफ से खरीदी गई बेनामी और अंचल सम्पति और बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम पर पूर्ण जानकारी है उनका कहना है की यह कंपनियां दो साल पहले दिवालिया होने के कगार पर खड़े थे। इन कंपनियों ने चार साल पहले में आकदम से बड़ी मात्रा में सम्पति को खरीदना शुरू किया है। खरीदी गई कंपनियों में फ्लावर मील जैसे कंपनियों के नाम शामिल है।
Also read: एक बार फिर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब को जब्त
Also read: जाने बीजेपी की राजनीति पर क्या बोला एक JMM सपोर्टर