Bokaro

Bokaro News: बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Bokaro: बोकारो में कल शाम के समय बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के मिलान समारोह का आयोजन किया गया था, आयोजन के समय बारिश शुरू हो गई फिर भी भारी बारिश लोगों का आने की संख्या बढ़ती जा रही थी।

समारोह में मौजूद अजसु नेता अजय सिंह से बात करे पर होने कहा की ढुल्लू महतो से मिलने के लिए लोग उत्सुक है तभी इतनी तेज बारिश में भी लोग आते जा रहे है। जसु नेता अजय सिंह का ये भी कहना है की मैंने पहली बार किसी नेता के लिए ऐसा उत्साह लोगों में देखे है।ढुल्लू महतो को ऐसे ही लोग टाइगरनेता नहीं कहते आज मैंने देख भी लिया की इन्हे लोग टाइगर नेता किस कारण से कहते है।

Alos read: ईद के मौके पर सजा हजारीबाग का बाजार, भीड़ से भारी पूरी बाजार

बीजेपी के बाहुबली ढुल्लू महतो
बीजेपी के बाहुबली ढुल्लू महतो

आयोजन लोग कई किलोमीटर दूर से से भी ढुल्लू महतो से मिलने के आये थे जबकि शाम के समय भारी बारिश हो रही थी। आयोजन में कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे जिसमे महराणा परताप शेरा के अधियक्ष नरेंद्र सिंह जी जो सिंह समाझ के वरिष्ठ नेता भी आये हुए थे।

AJSU LEADER AJAY SINGH

Also read: किसानों ने लगाया झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप, सुनकर हो जायेंगे दांग

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button