Ranchi
Ranchi News: किसानों ने लगाया झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप, सुनकर हो जायेंगे दांग
Ranchi: झारखंड के लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में बात करते-करते एक किसान ने झारखंड सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा की सरकार गरीब किसान पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है तो हम इस सरकार को वोट किस बात पर करे।
किसानों का कहना की हम लोग कितना ज्यादा भी सब्जी की उपज कर ले लेकिन बिकता 10 रुपये ही है लेकिन जब हम बीज खरीदने पैकेट पर जो दाम लिखा होता है। वह उतना ही लेता है। तो सरकार से मेरा अनुरोध है की हम जैसे किसानों पर भी ध्यान दिया करे।किसान का सरकार से कहना है की सरकार जो किसानों को खेती की शिक्षा देती है वो हमलोग तक पहनता ही नहीं है। और उसका लाभ कोई और लेकर के चला जाता है।
Also read: विधायक अम्बा प्रसाद ने ED को दिया कुछ ऐसा जवाब, सुनकर आप हो जायेंगे हैरान