Dhanbad News: शहर में लगातार हो रही घटनाओ को देखते हुए लागू किया गया नया ट्रैफिक कानून
Dhanbad: धनबाद के सड़को में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक और लोगो के द्वारा किये जा रहे सड़क जाम के कारन आए दिन कई घायल अस्पताल पहुंचने से पहले ही एम्बुलैंस में अपना तोड़ देते है। घायलों को सही समय पर इलाज भी नंही मिल पाता है। इस मौके पर न्यायाधीश बारला ने कहा की धनबाद के किसी भी सड़क में दुर्घटना होती है।
तो वहा के लोग उस घायल को अस्पताल पहुंचाने छोड़ सड़क को ही जाम करने में ही लग जाते है और मुवावजे की मांग करने लगते है। पहले सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए समुचित प्रबंध करना चाहिए ना की सड़क जाम। सड़क दुर्घटना में समय पर कागजात कोर्ट में जमा नहीं किए जाने के कारण मृतकों के परिजनों को मुआवजा समय पर नहीं मिल पाता है।
जिससे आक्रोशित परिवार वाले सड़क जाम करने पर मजबूर हो जाते है। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा की हेलमेट नही पहनना , सिट बेल्ट नहीं लगाना, ट्रैफिक नियमों का पालन नही करना, नशे मे गाड़ी चलाना, हेडफोन लगाकर गाडी चलाना अक्सर दुर्घटनाओं में ये सब नियमो की कमी देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा की बाइक के चालक और उसके पीछे बैठने वाले युवक को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। और कार में जितने भी लोग बैठते है उन सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। और जो ये सब नियमो का पालन नहीं करेगा उसके ऊपर जुर्माना और कड़ी से कड़ी करवाई जाएगी।
रोड में तीर्व गति से वाहन चलाने वालो पर करवाई
अक्सर रोड की घटनाओ में देखा जाता है की रोड में होनी वाली घटना तेज़ गाड़ी चलाने के कारन ही होती है। और ऐसे यदि धक्का मारने वाला गाड़ी का बीमा नहीं है तो मृतक व उसके परिजनों को उस गाड़ी के मालिक से रुपया लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्युकी नियम यह है की किसी भी गाड़ी की दुर्घटना होती है। तो उसका बिमा होना जरुरी है।
और अगर उसका बिमा नहीं होगा तो वह भुगतान का दायित्व गाड़ी के मालिक पर चला जाता है। ट्रैफिक को लेकर हुई बैठक में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर दिनेश कुमार गंडोरीया, जिला रोड सेफ्टी मैनेजर सुनील कुमार अधिवक्ता विप्लव दास समेत पारा लीगल वालंटियर, डालसा के पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक सुमन पाठक ,कन्हैया लाल ठाकुर, नीरज गोयल, स्वाति कुमारी, शैलेन्द्र झा समेत कई लोग शामिल हुए।
Also read : गुप्त सूचना से पुलिस ने गोवंशीय पशु से लदे एक वाहन को किया जब्त
Also read : बिजली चोरी के आरोप में 12 व्यक्तियों पर दर्ज हुई FIR