Dhanbad News: होली को लेकर आज बाजारों में रहेगी सबसे ज्यादा भीड़
Dhanbad: धनबाद अब हुई होली को लेकर पूरी तरह से तैयार। धनबाद में होली को लेकर सभी बाजार पूरी तरह से सज चुकी है। यहां होली को लेकर काफी तैयारी की जा रही है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां रंग, अबीर, पिचकारी, मुखौटा से सजे बाजार।हर तरफ सिर्फ होली के ही सामान देखने को मिल रहे है।
पिचकारी 50 से लेकर 350 रुपये तक की पिचकारी मौजूद है
होलिका दहन में महज 48 घंटा शेष है जिसके कारण धनबाद के कई शहर बाजारों में भी होली के सामानों की बिक्री के लिए अनगिणत संख्या में अस्थायी दुकानें सजकर तैयार है। दुकानों में मुखौटा बेच रहे युवक ने बताया कि प्लास्टिक की पिचकारी 50 से लेकर 350 रुपये तक की पिचकारी मौजूद है। जबकि विभिन्न डिजायन वाले पिचकारी 600 रुपये तक के उपलब्ध हैं। और पिचकारी के साथ साथ यहां मुखौटा 30 से लेकर 100 रुपये तक का उपलब्ध है।
यहां के दुकानदारों ने बताया की आज और रविवार को बाजार में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रहने का अनुमान है। जिसके लिए वह सभी दुकानदार तैयार है। बाजार में रंग, पिचकारी, के साथ-साथ बाजारों में कुर्ते और पैजामा की मांग भी बढ़ी है।
Also read : बोकारो खनन विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी अभियान में दो नामजद पर होगी कड़ी कार्रवाई
Also read : अवैध शराब की बढ़ती उत्पाद को देखते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी