Jharkhand

Basketball News: झारखंड की ओर से दम दिखाएंगे DPS के मृदुल अमन, जाने कौन है मृदुल अमन

Basketball: हरियाणा के गुड़गांव में 27 से 30 अप्रैल तक एसजीएफआई अंडर 17 राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल स सेक्टर चार के दसवीं के छात्र मृदुल अमन अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

राज्य स्तरीय बास्केटबाल ओपन चयन परीक्षण शिविर में इनका चयन झारखंड अंडर 17 बास्केटबाल टीम के लिए किया गया है। ज्ञात हो इसके पूर्व भी मृदुल अमन बास्केट बॉल के नेशनल गेम में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके है। मृदुल अमन बोकारो के वरीय अधिवक्ता रणजीत गिरि एवम शिक्षिका रिंकू गिरि के पुत्र है।

DPS के मृदुल अमन
DPS के मृदुल अमन

डी पी एस के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने कहा कि विद्यार्थियों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी का नतीजा है की मृदुल अमन का चयन झारखंड के लिए हुआ है। झारखंड राज्य के विभिन्न स्कूलों से 12 छात्र का चयन किया गया है। आज राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए झारखंड के बारह सदस्यीय टीम रवाना हो गई।

Also read: दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, 2 लोग हुए बुरी तरह से घायल

Also read: छऊ नृत्य में राधा-कृष्ण का प्रेम प्रसंग देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button