Politics News: जाने किस कारण से कांग्रेस ने अभी तक नहीं उतरा अपने तीनों उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में
Politics: कॉग्रेस ने अभी तक झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में अभी तक सिर्फ 6 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतर है।कांग्रेस ने झारखंड के लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग में अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर चुकी है।
और JMM ने दुमका और गिरिडीह में अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर चुकी है। एवं भाकपा ने अभी तक सिर्फ एक कोडरमा में अपने प्रत्याशी के नाम का एलान की है। और बाकि के बचे सीटों पर अभी भी किसी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया गया है। रविवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर कल्पना सोरेन के साथ महागठबंधन के नेताओं ने बैठक भी की है।
हलाकि अभी भी मामला सुलटा नहीं है।आपको बता लोहरदगा को लेकर मामला अभी भी फसा हुआ है इसी कारण से JMM के उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में विलंब हो रहा है।इस तरफ कांग्रेस लोहरदगा से सुख देव भगत को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
दूसरी और JMM के विधायक चमरा लिंडा लोहरदगा से चुनाव लड़ने आड़े हुए है। JMM का इस बात पर कहना है की JMM का झारखंड में गठबंधन के हिसाब से 3 सीटों पर हक बनता है। हलाकि कांग्रेस कहना है की लोहरदगा हमारी अपनी पारम्परिक सीट है इसलिए हमने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।
Also read: आज की 09 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’