Ranchi News: CO शशिभूषण के अंबा प्रसाद से जुड़े होने की जाँच में आज ED करेगी पूछताछ
Ranchi: झारखंड में एक बार फिर ईडी रेस हो गई है। विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले की जांच में सीओ शशि भूषण से आज 2 अप्रैल को रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी। आज ईडी दफ्तर में सीओ शशिभूषण से होगी पूछताछ। कुछ दिनों पहले शशिभूषण के घर में छापेमारी हुई थी। जिसमें जमीन के कई दस्तावेज मिले थे और आज उनसे ही पूछताछ की जाएगी। आज सीओ शशि भूषण सिंह को फोन किया गया और फिर अंबा प्रसाद से 4 अप्रैल को होगी पूछताछ ईडी ने अंकित साह (अंबा) को 5 अप्रैल तक का दिया समय।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 12 मार्च को विधायक अंबा प्रसाद के घर और आसपास के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय को नकदी समेत कई सामान मिले थे। जिसमे लगभग 35 लाख रुपये नकद के अलावा, डिजिटल उपकरण, बैंक दस्तावेज, नकली सर्कल कार्यालय टिकट और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज भी मिले थे।
12 मार्च को ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची और हजारीबाग में करीब 20 जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अंबा प्रसाद, योगेन्द्र साव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी की गई। यह मामला 2002 का है और जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन पर कब्जा करने जैसे अपराधों से भी जुड़ा हुआ है।
Also Read: आज की 02 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: छापेमारी कर पुलिस ने अवैध खनन से निकाले गए ब्लू स्टोन को किया जब्त