Palamu News: पुराने विवाद को देखते हुए 2 व्यक्ति का चाकू से रेता गला, हुई मौत
Palamu:- पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो लोगों ने अपना रौब दिखाने के लिए चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी । दोनों की मौत गला काटने से हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ निवासी राजेश साह आज सुबह कोयल नदी क्षेत्र में गये थे। उसी वक्त घात लगाकर बैठे अपराधियों ने राजेश का गला रेत दिया।
राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आरोपियों ने सेमरटांड़ से 800 मीटर दूर नवाटोली नदी के किनारे अपने दोस्त सुजीत भुइयां की गला रेत कर हत्या कर दी। दोनों युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में रहते थे। 2019 में बालू उठाव को लेकर राजेश साह और राम व शमा चौधरी के बीच विवाद हुआ था। 2020 में राम चौधरी को राजेश शाह ने गोली मार दी थी।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। और आज आपसी वर्चस्व दिखाने के लिए हत्या कर दी गयी। चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बहस के कारण हत्या हुई है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read: श्री ओमेश्वर नाथ मंदिर समिति की कमान विशाल त्रिपाठी ने संभाल ली है।