Dhanbad News: कार और ट्रक के बिच हुई जोरदार टक्कर, कार सवार की हुई मौत
Dhanbad: गिरिडीह धनबाद रोड के तारातांड थाना इलाके के भलपहरी में शुक्रवार को हुंडई कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रक और हुंडई कार के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में कार सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए शहर के अस्पताल भेजा गया।
मृतक राज मिस्त्री सोहराब उर्फ लंबू का बेटा आसिफ अंसारी था, जो धनबाद के अशरफी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिएभेजा गया है और वह भंडारीडीह का निवासी था।
Also read : पलामू के विभिन्न भागो में झंडा रोहन का किया गया आयोजन
प्राप्त सूचना के अनुसार गिरिडीह से धनबाद जा रहे चार युवा हुंडई कार में सवार थे और झा उनका हादसा हुआ वह स्थानीय लोगो ने बताया की ये सब बड़े ही तेज़ गति से वहां को चला रहे थे इसी बिच सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी धनबाद से गिरिडीह जा रहे ट्रक से हुंडई कार टकरा गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि हुंडई कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
कार इतना छतिग्रस्त हुआ की कार की पहचान करना भी बड़ा मुश्किल है. घायल युवक को आगे की सीट पर फंसा देखकर स्थानीय लोगों ने सब्बल से गाड़ी के आगे के दरवाजे को तोड़ कर उसे बाहर निकाला और उससे अस्पताल भेजा।
इस दौरान बहुत से स्थानीय लोग जुटे और सबने मिलकर बड़े मसकात से कार सवार को बहार निकला, जो चारो को सदर अस्पताल भेजना चाहते थे। इस बीच, घटना पुलिस को बताई गई।
Also Read : मैथन बांध में स्थित दुकानदारों को जगह खाली करवाने पर हुआ हंगामा