Bokaro
Bokaro News: पुल से गुजर रहे युवक ने अचानक से लगाई पुल से छलांग
![Bokaro News: पुल से गुजर रहे युवक ने अचानक से लगाई पुल से छलांग 1 पुल से गुजर रहे युवक ने अचानक से लगाई पुल से छलांग](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/पुल-से-गुजर-रहे-युवक-ने-अचानक-से-लगाई-पुल-से-छलांग-.webp)
Bokaro: बोकारो के रहने वाले एक युवक ने पुल से कूदकर अपनी जान देदी है। यह आत्महत्या चंदनकियारी के भोजुडीह स्थित दामोदर नदी पुल में की गई। स्थानीय लोगो ने बताया की वह व्यक्ति पुल से गुजर रहा था।
तो उस व्यक्ति को अचानक से कुछ हुआ और उसने बिना कुछ सोचे समझे पुल में उसने छलांग लगा दी। जिसके बाद देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने शव की तलाश कर उसे अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
छलांग लगाने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई
![Bokaro News: पुल से गुजर रहे युवक ने अचानक से लगाई पुल से छलांग 2 _छलांग लगाने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई होगी](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/छलांग-लगाने-के-तुरंत-बाद-ही-उसकी-मौत-हो-गई-होगी-1024x576.webp)
बताया जा रहा है की उसके छलांग लगाने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई होगी क्युकी पुल काफी ऊँची है। युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी के पुलिस जांच में जुटी है।
Also read : जाने झारखंड के मौसम में कब से चालू होगा बदलाव
Also read : नाबालिग लड़की के हुए मर्डर वाले मामले में उनके परिवार को मिला न्याय