Politics News: जाने बीजेपी की राजनीति पर क्या बोला एक JMM सपोर्टर
Politics: लोकसभा के चुनाव को लेकर जब हम झारखंड की जनता से पक्ष और विपक्ष के बारे में बात कर रहे थे। तब उसी बिच एक JMM का सपोर्टर ने बीजेपी पर तंज कारस्ते हुए कई प्रकार के आरोप ;लगये जिसमे उनसे विपक्ष की सभी पार्टियों को लोकतंत्र का रक्षक बतया और दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र का भक्षक ठहरा दिया उस युवक ने।
युवक ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहां की बीजेपी एक वाशिंग मशीन है। एकदम इ गंगा बना हुआ है अगर आपको राजनितिक पाप को धोना है तो बीजेपी में चले जाइये और अगर बीजेपी में नहीं जाइएगा बीजेपी के खिलाफ कुछ गलत बोलियेगा तो आपपर पाप चढ़ जायेगा साथ ही सीबीआई, ED ,इनकम टैक्स के अधिकारी आपके यहाँ छापेमारी करने लगेंगे और उस युवक ने आरोप लगते हुए खा की इस देश में कोई पवार का दुरूपयोग कर रहा है तो वह केवल बीजेपी पार्टी ही है।
Also read: अब बोकारो के सेक्टर 05 में भी गूंजेगा हनुमान चालीसा का पाठ
Also read: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर झूठ बोलने का केस हाई कोर्ट ने किया ख़ारिज