Ranchi News: रांची उपायुक्त को बुंडू अनुमंडल के द्वारा दिया गया एक पत्र
Ranchi: झारखंड रांची में जो लोग बालू से अपना व्यवसाई करते है उनके द्वारा रांची उपायुक्त को एक पत्र लिख कर चालान से बालू वाली गाड़ी चलाने की मांग की।
बुंडू अनुमंडल
उन्होंने ये भी कहा की प्रशासन को चालान मिलने के बाद भी वे उन्हें बालू को ट्रांसपोर्ट करने देते है जिस कारण से मजदुर के साथ साथ मालिकों को भी बेरोजगार होने का महसूस हो रहा है। बालू के मुख्य संचालक राकेश कुमार ने कहा की चालान मिलने के बाद भी प्रशासन के द्वारा गाड़ियों को रोक दिया जाता है और इसके साथ ही इस कारण से टर्बो गाड़ियों का परिचालन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसलिए उपयुक्त रांची को उन्होंने ये पत्र लिखा है। उपयुक्त रांची ने इनकी बात को सुनके इनलोगो को आश्वासन दिया।
Also Read: एक बड़ी कंपनी में लगी अचानक आग करोड़ों की सामान जल कर हुआ राख
Also Read: पुलिस के रेड में एक तस्कर के अड्डे से मिला कई प्रकार के नशीली पदार्थ