Jamshedpur News: बढ़ती रंगदारी को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक, हो रही है आंदोलन की तैयारी

Priyanshu Kumar
1 Min Read
बढ़ती रंगदारी को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक

Jamshedpur: कुछ दिन पहले झारखंड के सरायकेला में व्यापारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या करदी गई। इस घटना से सभी व्यापारी अभी बहुत गुस्से में है और इसके साथ ही आज सभी व्यापारियों ने इस चीज पर बैठक भी रखी है। आज से सभी व्यपारी अपनी सुरक्षा पर भी पूरा धियान रखने वाले है और साथ ही साथ सभी व्यापारी आंदोलन भी निकाल सकते है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

व्यापारियों ने बुलाई बैठक

बढ़ती रंगदारी को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक
बढ़ती रंगदारी को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक

रंगदारों ने व्यापारी रवि अग्रवाल से 25 लाख की मांग की थी। लेकिन रवि अग्रवाल ने उनको पैसे न देके उनके खिलाफ सीतारामडेरा थाने में रिपोर्ट लिखवा दिए थे। लेकिन पुलिस ने अपराधियों पर कोई भी तरह की कारवाइ नहीं की और फिर अपराधियों ने पैसे न मिलने पर रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मर दिया जिस कारण से उसकी मौत हो
गई।

Also Read: बार-बार विज्ञापन निकाल कर झारखंड पुलिस हुए परेशान, 58 पदाधिकारियों और जवानों को नहीं मिल रहा है बिमा के पैसे

Categories

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *