Jamtara News: बाबूलाल मरांडी ने PM मोदी का पक्ष लेते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस का हाल हुआ बेहाल
Jamtara: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां को लेकर सभी पार्टी के नेता तैयार हो चुके है जिसके दौरान भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई, इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और दुमका बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इस बैठक के दौरान सभी ने झारखण्ड सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने झारखण्ड सरकार पर राज्य की सम्पति को हड़पने का आरोप भी लगाया। और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा कहा गया की झारखण्ड जितने भी विकास हुए है वो सब बीजेपी की ही देन है। और झारखण्ड को पीछे रहने की वजह भी दूसरे पार्टी जिताना ही है।
कांग्रेस करीब 70 साल तक केंद्र में सरकार में रही लेकिन कभी झारखंड को सम्मान देने का काम उनके द्वारा नहीं किया गया। जिसके उन्होंने कांग्रेस पर झारखंड का सम्मान नहीं करने का आरोप भी लगाया गया है। और साथ ही बोला गया की झारखण्ड में अगर बीजेपी की सरकार होती तो यह राज्य काफी आगे होता दूसरे राज्यों की तुलना में।
मोदी के कारन ही आज की महिलाओ को लड़की या चूल्हा जलाने जरुरत नहीं पड़ती क्युकी नरेंद्र मोदी की गैस चूल्हा योजना के कारन महिलाओं की जरुरत पूरी हुई है। मोदी सरकार की उपलब्धियां ने कहा की गिनाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 साल में जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया। कोरोना के टाइम मोदी के द्वारा पुरे देश में मुफ्त रासन भी वितरण करवाया गया था।
लोगों को मुफ्त काफी समय से राशन मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छे अस्पतालों में इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की नींव भाजपा ने ही रखी है. बीजेपी ने ही अलग राज्य दिया और आज बीजेपी ने विकास की नींव रखने का काम नहीं किया।
और उन्होंने कहा की बीजेपी है तो झारखण्ड विकास मुनकिन है और बीजेपी नहीं तो झारखण्ड का विकास भी कभी नहीं हो पायेगा। उन्होंने मोदी के समर्थन में कई बातें सुनाई। इसी दौरान सीता सोरेन कहा की वह JMM होकर भी उन्हें उतना सम्मान नहीं मिला जितना उन्हें चाहिए था इसी कारन वह बीजेपी हो गई ।
Also read : आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : 4 लोग से भरे कार ने ट्रक में मारी टक्कर, हुई एक की मौत