Jamtara News: अवैध देशी शराब बनाने वाले अपराधियों पर पुलिस की बड़ी करवाई ,जाने क्या है पूरा मामला?

Ravi Rawani
2 Min Read
अवैध देसी शराब बनाने वाले के अड्डे पर पुलिस का छापा

Jamtara: जामताड़ा के एक बड़े अवैध देसी शराब के गिरोह का पर्दाफास किया गया है। जानकारी के अनुसार जब वह अपने देसी शराब को एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने की योजना बना रहे थे।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

तब पुलिस को गुप्त सुचना के जरिये इस खबर का पता चला और पुलिस ने देसी शराब बनाने वाली जगह पर छापेमारी कर दी जिसमे 400 बड़े-बड़े पेटी में भरे देसी शराब को जब्त कर लिया गया।

देसी शराब की पेटियां
देसी शराब की पेटियां

जामताड़ा पुलिस के दी गई जानकारी के अनुसार देशी सरब एक्साइज ऑफिस से करीब एक से दो किलोमीटर के दुरी पर एक कारखाने में तैयार किया जाता था। इस काम को करने के लिए दो युवक पार्टनर के रुप में काम करते थे

जिनमे एक का नाम संतोष मंडल और दूसरे क नाम डबलू मंडल है। पुलिस की छापेमारी में संतोष मंडल को हिरासत में लिया गया है और डबलू मंडल फरार है। पुलिस ने छापेमारी में उनके अवैध रुप से पैसे कमाने के इरादे पर एक झटके में पानी फेर दिया।

Also read: आज की 31 मार्च 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

पुलिस का ये बभी कहना है की इस काम को अकेला युवक इतने बड़े पैमाने पर नहीं चला सकता इसलिए पुलिस ने इस मामले की गहराई तक जाने का निर्णय बांया है करवाई के दौरान इस कांड में कई बड़े अधिकारियों का नाम भी आ सकता है।

Also read: राजधानी समेत कई जिलों में बदला मौसम का अंदाज, कई जिलों में हो सकती है भारी वर्षा

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *