Sahibganj News: अवैध खनन को लेकर जांच में जुटी सीबीआई, कहा दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी करवाई
Sahibganj: अवैध खनन को लेकर सीबीआई की टीम लगातार जांच कर रही है इसी दौरान सीबीआई की टीम अवैध खनन के मामले में जांच के लिए साहिबगंज के नींबू पहाड़ पहुंची, जानकारी के अनुसार बताते चले की सीबीआई की टीम कल दिन गुरुवार को भी जांच के लिए वहां गई थी ,लेकिन ईद के कारण वहां ठीक से जांच नहीं की जा सकी, बताते चले की नींबू पहाड़ी में 2016 से अवैध खनन हो रहा है किया जा रहा है।
जिसके कारन नींबू पहाड़ पर दो हिस्सों में अवैध खनन जारी है। जांच में पता चला की एक हिस्से में पानी भरा हुआ है, जिसे लोग साल 2021 से अवैध खनन कर हजम कर गए हैं, सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा की अवैध खनन की जांच जारी रहेगी।
शहर में किसी भी तरह की खनन के मामले में कोई भी दोषी पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। बताया जा रहा है की सीबीआई की टीम बुधवार की देर शाम को छह सदस्यीय को लेकर साहिबगंज पहुंची थी जिसके बाद गुरुवार को टीम ने मामले की जांच शुरू की, पहाड़ की पूरी जांच में 2 से 3 घंटे लगी फिर सीबीआई की टीम जाँच के बाद बाद दो बजे लौट आयी, बताय जा रहा है की आज फिर से सीबीआई की टीम जांच के रवाना हुई है।
नींबू पहाड़ का मामला तब पुरे जगह फैला जब जब ग्राम प्रधान विजय हांसदा ने जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने को लेकर एसटी-एससी थाना में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम भी शामिल था।
Also read : आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : एक बकरे की वजह से पिता की अर्थी और बेटी की डोली निकली साथ में, जाने कैसे हुई ये घटना?