Dhanbad News: अस्पताल का निरक्षण करने पहुंची माधवी मिश्रा
Dhanbad: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में माधवी मिश्रा का पड़ा कदम। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की 2 मार्च को हॉस्पिटल के डायलिसिस सेंटर में लगी आग के कारन अस्पताल के प्रबंधक को काफी सामना करना पड़ा है।
बस इसी को देखते हुए प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन ने अपनी सभी समस्याओं के बारे में बताया। जिसमे उपायुक्त ने अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में आते हैं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जिसे अस्पताल के प्रबंधन पूरा नहीं कर पा रहे।
रिसोर्स की उपलब्धता के साथ मरीज को समुचित इलाज, बेड, जांच, दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि डायलिसिस सेंटर में मरम्मती का कार्य चल रहा जो कुछ दिनों पूरा होने की असंका है। और उन्होंने कहा इसका काम पूरा होने के तुरंत बाद।
अच्छे ढंग से डायलिसिस सेंटर को चलाया जाए। और अस्पताल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी का काम करवया जाये।मौके पर उपायुक्त अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहें.
Also read : अब मरीजों को और अच्छी चेकअप की सुविधा मिलेगी AIIMS में हुआ नए क्लिनिक का उद्घाटन
Also read : उपजाऊ जमीन बनी बंजर, रैयतों के खेत हुए बर्बाद