Dhanbad News: हिंदू मिशन अनाथालय में डॉ.राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती मनाई गयी
Dhanbad: हीरापुर जिले में हिंदू मिशन अनाथालय में महानायक डॉ. राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती मनायी गई। रविवार की सुबह 11 बजे अनाथ आश्रम के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केक काट दिया। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को भोजन, रंग-गुलाल और चॉकलेट से सम्मानित करते हुए प्यार और सौहार्द से होली मनाने की बात कही।
राज्य और शहर की आचार संहिता को देखते हुए कार्यक्रम को सादे और सरल तरीके से मनाया गया। दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम में जननायक को श्रद्धांजलि दी जिसमें जननायक डॉ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष विकराल, जेएमएम के देबू महतो, यादव महासभा के अध्यक्ष राम नरेश यादव, तेली महासभा के अध्यक्ष राम उग्रह शर्मा, पप्पू यादव, अनिल यादव, शिव शंकर, प्रदीप और सुमित भी शामिल थे।
Also Read: रांची में रोज चलेगा ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, होली के त्यौहार को लेकर 2000 अतिरिक्त फोर्स तैनात