Ranchi
Ranchi News: गुप्त सूचना से मिली जानकारी पुलिस ने की छापेमारी, अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त
Ranchi:- बड़ाजामदा पुलिस ने गुवा के हिरजीहाटिंग में कारो नदी पार बड़ाजामदा इलाके में अवैध शराब की दुकान को ध्वस्त कर दिया।
बड़ाजामदा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुवा के हिरजीहाटिंग में कारोन नदी के उस पार एक शराब कारोबारी अवैध शराब भट्टी का निर्माण कर रहा है। सूचना मिलने पर किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के निर्देशन में बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार ने एक टीम का गठन किया.
बाद में वे उस स्थान पर पहुंचे जहां अवैध शराब बेची जा रही थी और भट्टियां तोड़ दीं। पुलिस को दूर से आता देख सभी अवैध शराब कारोबारी भाग गये। इस दौरान पुलिस ने पांच सौ लीटर से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया है। इस घटना से अवैध शराब कारोबारी भयभीत हो गये हैं।
Also Read: श्री ओमेश्वर नाथ मंदिर समिति की कमान विशाल त्रिपाठी ने संभाल ली है।