Jharkhand

Jharkhand Live News: 10 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘Live’

Jharkhand Live News (10 मई 2024)

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने चौक चौराहे पर लगाई चेकिंग

चौक चौराहे पर लगाई चेकिंग
चौक चौराहे पर लगाई चेकिंग

Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर 10 चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया है. ये चेकनाका आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइईएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस के निकट पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा-पिंड्राजोरा चास, तेलमच्च। अधिक पढ़े….!

दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली जमानत,पार्टी के कार्यकताओं में दिखी ख़ुशी की लहर

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत,दो जून को फिर से जेल
अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत,दो जून को फिर से जेल

Arvind Kejriwal: दिल्ली की अदालत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 1 जून तक फिर से अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा।केजरीवाल, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के एक पुराने सहयोगी, मार्च में शराब बिक्री नीति के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जो अब खत्म हो गया है। अधिक पढ़े…!

Bank Fraud मामले में ED हुई सतर्क 11 जगह छापेमारी कर किया 20 लाख रूपये जब्त

ED ने किया 20 लाख रूपये जब्त
ED ने किया 20 लाख रूपये जब्त

Bank Fraud: 9 मई को, करोड़ों रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी की जांच करते हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने 20 लाख रुपये की नकदी जब्त की और 1 करोड़ रुपये की सावधि जमा (एफडी) को फ्रीज कर दिया। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि श्री राज महल ज्वैलर्स और समूह की कंपनियां है। अधिक पढ़े…!

भारत की Aantrik Rajnitik स्थिति को खराब करने की जा रही है कोशिश

आरटी न्यूज़ ने ज़खारोवा को बताया कि वे आम संसदीय चुनावों को कठिन बनाने की को�
आरटी न्यूज़ ने ज़खारोवा को बताया कि वे आम संसदीय चुनावों को कठिन बनाने की को�

Aantrik Rajnitik:- अमेरिका ने रूस के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि वह भारत के चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम न तो भारत में हो रहे चुनाव में शामिल हैं और न ही दुनिया भर के किसी चुनाव में। अधिक पढ़े…!

गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे इस झारखंड के पावन भूमि पर

गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड में बीजेपी के वरिष्ठ प्रचारकों का सिलसिला जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री आज यानी 10 मई को खूंटी आ रहे हैं। यहां वे चालीस मिनट तक बैठेंगे के बाद में अमित शाह खूंटी के कचहरी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज चुनावी दौरे पर रहेंगे। अधिक पढ़े…!

आज निशिकांत दुबे करंगे अपना नामांकन दाखिल, बड़े-बड़े नेता रहेंगे मौजूद

अपना नामांकन दाखिल करंगे निशिकांत दुबे
अपना नामांकन दाखिल करंगे निशिकांत दुबे

Politics: निशिकांत दुबे आज नामांकन करेंगे। निशिकांत दुबे अक्षय तृतीया के मौके पर नामांकन फॉर्म भरेंगे। निशिकांत के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और भागलपुर सांसद अजय मंडल भी शामिल होंगे। अधिक पढ़े…!

आज किया नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन

नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन
नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन

Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र के मंसा सिंह गेट के समीप टी मोड़ पर सी.ई.डी विभाग द्वरा विकसित ‘द ग्रीन ओएसिस गार्डेन’ का उद्घाटन संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी द्वारा किया गया। तिवारी ने उद्यान के उद्घाटन के साथ-साथ यहाँ एक स्मृति वृक्ष भी लगाया। अधिक पढ़े…!

योगेंद्र प्रसाद महतो ने की लोगों से अनुपमा सिंह व मथुरा प्रसाद महतो को पक्ष में पूरी ताकत झोकने की अपील

योगेंद्र प्रसाद महतो
योगेंद्र प्रसाद महतो

Jharkhand Politics: झामुमो और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो व अनुपमा सिंह के पक्ष में पूरी ताकत झोंक देने की अपील की। -योगेंद्र प्रसाद महतो अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो तेलमच्चो पहुंचे। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो एवं धनबाद जिला समिति की संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए। अधिक पढ़े…!

केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा की धूम मची

उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम भी सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम भी सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

Char Dham Yatra 2024:- केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा की धूम मचीआज से चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है। छह महीने बाद आज अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। अधिक पढ़े…!

हेमंत सोरेन के करीबियों का जमीन घोटाले में पर्दाफाश, ईडी ने तीन को किया गिरफ्तार एच

जांच करते हुए ईडी ने पाया कि मो. फर्जी बैनामा हजारीबाग कोर्ट के कर्मचारी इरशाद ने लिखा था।
Jharkhand Live News: 10 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘Live’ 16

 Ranchi:- ईडी ने जमीन घोटाला मामले में कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की। हजारीबाग के मुंशी डीड राइटर इरशाद, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस, कोलकाता के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिक पढ़े…!

चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी शेष, दो लोगों ने लिया अपना नाम वापस

दो प्रत्याशियों ने लिया अपना नाम वापस, 16 प्रत्याशी शेष
दो प्रत्याशियों ने लिया अपना नाम वापस, 16 प्रत्याशी शेष

Giridih: 06 गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशियों उषा देवी और पुजा कुमारी ने अपना नाम वापस लिया। अब 16 प्रत्याशी चुनाव में हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिया गया था। 3 राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रत्याशी, 6 रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और 7 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में मान्यता प्राप्त हैं। अधिक पढ़े…!

साकची बाजार में फिर से गरजा JNAC का बुलडोजर

JNAC का बुलडोजर
JNAC का बुलडोजर

Jamshedpur: साकची बाजार में फिर से गरजा JNAC का बुलडोजर।झारखंड के हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आखिर कार जमशेदपुर के साकची बाजार में नक्सा विचलन कर बने भवनों और पार्किंग जैसी जगहों पर अतिकर्मण कर सालों से उसका कमर्शियल काम किये जा रहे थे जिसे अब JNAC की टीम लगातार नस्ट कर रही है। अधिक पढ़े…!

बिजली विभाग के SDO के साथ हाथा-पाई, मामला पहुंचा थाना

बिजली विभाग के SDO के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना
बिजली विभाग के SDO के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना

Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 8 में आज मानगो बिल्ली विभग के SDO सेहनवाज अंसारी के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। दरअसल जोवहर नगर रोड नंबर आठ की एक मकान में मीटर से छेड़ छाड़ की सूचना बिजली विभाग को मिली थी। अधिक पढ़े…!

राहुल गांधी का आया एक बड़ा बयान, बोले?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आया एक बड़ा बयान

Politics: राहुल गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सो में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। इन्हीं सब के बीच राहुल गांधी ने एक विडियो बनाकर भारतीय जनता पार्टी को थोड़ा समंजश में डाल दिया है। आपके बता दें की राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर कर कहते हैं जिसमें वह एक बयान देते नजर आ रहे हैं। अधिक पढ़े….!

जाने ’11 मई 2024′ कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

कल का मौसम कैसा रहेगा
कल का मौसम कैसा रहेगा

भारत में मौसम फिर बदलने वाला है। इसका असर कल से दिखेगा।कई शहरों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही मंगलवार की दोपहर बाद से ही शुरू हो सकती है। अधिक पढ़े…!

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button