Mudra Yojna: जाने इस मुद्रा योजना से क्या-क्या हो सकता है आपको लाभ
Mudra Yojna: भारत सरकार ने मुद्रा योजना को भारत की 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर जनता को भेट के रूप में दिया था। इस मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार ने छोटे व्यापारियों को अपने धंदे को बढ़ा कर भारत को विकसित देश बनाने में मदद करने के लिए दिया गया था।
इस योजना का लाभ सिर्फ छोटे व्यापारियों को हो सकता था। इस योजना के आप अपने करीबी बैंक से योजना की फार्म भर कर लाभ ले सकते है। योजना में आप बैंक से लगभग 10 लाख तक का लोन आप एप धंधे को बढंने के लिए ले सकते है इसके अतिरिक्त अगर आपके ऊपर किसी तरह का लोन पहले से है और आप उसकी क़िस्त नहीं भर रहे हो तो बैंक आपको लोन नहीं देगी।
झारखंड में केंद्र सरकार ने अब तक इस योजना से लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये लोन के रुप में झारखंड की जनता में बाटे जा चुके है और अभी भी बाटे जा रहे है।
जाने कैसे करना है इस मुद्रा योजन में आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के आपकी उम्र 18 साल से लेकर 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए
मुद्रा लोन सिर्फ छोटे व्यापारियों को ही मिल सकती है।
मुद्रा लोन लेने के लिए आपका बैंक खता एक सरकारी बैंक में होना चाहिए।
इस योजना के लाभ उठाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर आगे की जानकारी अर्जित करे—Mudra.org.in