Ranchi

Ranchi News: सरकारी पैसों का घोटाला करके छुपाता था अपने ससुराल में, आरोपी आज चढ़ा पुलिस के हत्थे

Ranchi: राजधानी रांची में PHD विभाग में एक कर्मचारी को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र 20 करोड़ रूपए के घोटाले के आरोप में पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है। उनके पास से 51 लाख रूपए नकद बरामद किये गए है, करीब एक साल पहले इस घोटाले को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई थी।

पकड़े गए कर्मचारी का नाम संतोष है, जो की पेयजल विभाग में कैसियर है। मामले की जानकारी देते हुए SSP चन्दन कुमार सिन्हा का कहना है की लंबित मामले की निपटारे को लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया था। संतोष ने घपला किये हुए पैसे अपने ससुराल और घर में छुपा रखा था।

इस घोटाले को लेकर 1 साल पहले ही FIR भी दर्ज कराई गई थी

इस घोटाले को लेकर 1 साल पहले ही FIR भी दर्ज कराई गई थी
इस घोटाले को लेकर 1 साल पहले ही FIR भी दर्ज कराई गई थी

इस दौरान जब पुलिस के द्वारा दोनों घरों की तलासी ली गई तो 51 लाख रूपए केस बरामद हुई। पुलिस ने बताया की इस घोटाले को लेकर इसमें और भी कर्मचारी शामिल हो सकते है। मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है।

Also read : आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read :  हाई कोर्ट ने किया भगवान भगत और सुनील यादव की जमानत को रद्द

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button