Koderma News

Koderma News: सावधान! आज डोमचांच में अचानक हो सकती है वज्रपात और वर्षा, अलर्ट जारी

Koderma: मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है, डोमचाँच में आज रात के मौसम को लेकर मौसम विभाग के द्वारा भारी अलर्ट जारी किया जा रहा है। जिनमे उन्होंने बताया है की आज डोमचाँच में 3 : 30 बजे से शहर में अंधी तूफान चलना शुरू हो जायेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसके साथ बारिश की भी शुरुवात हो चुकी है, मौसम विभाग ने बताया है की रात को बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की भी सम्भवना है। मौसम के विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है।

डोमचांच में आज अचानक हो सकती है वज्रपात और बारिश
डोमचांच में आज अचानक हो सकती है वज्रपात और बारिश

इसके बाद अगले 2 दिन में अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। बारिश का असर पुरे कोडरमा में देखने को मिलेगा। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्युकी तेज़ बारिश के कारन किसानो की फैसले बर्बाद होने का भी खतरा है।

डोमचांच में आज अचानक हो सकती है वज्रपात और बारिश

Also read : आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read : एक बकरे की वजह से पिता की अर्थी और बेटी की डोली निकली साथ में, जाने कैसे हुई ये घटना?

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button