Dhanbad News: जाने क्यों नहीं लड़ रहे जयराम महतो लोकसभा धनबाद का चुनाव, क्या है पूरा मामला
Dhanbad: मिली गुप्त सूत्रों की जानकारी से ये पता चल रहा है की जयराम महतो नहीं लड़ेंगे 2024 का धनबाद लोकसभा से चुनाव। जब इसी बात को लेकर जनता से बात की गई तब उन्होंने कहा की जयराम महतो धनबाद के 1932 के खतियान से उठा है और पुराने लोग तो सारे के सारे साइड पकड़ लिए । जयराम महतो अभी-अभी नए है और उन्होंने 1932 के मामले पर काफी सारे आंदोलन भी किये लेकिन अभी तक धनबाद लोकसभा में उनका प्रत्याशी ना के बराबर है।
जनता का हाना है की जयराम महतो दुल्लु महतो से सौदे बाज़ी कर के पैसे खाकर के इस चुनावी मैदान को छोड़े है।जनता का कहना है की हमलोग देखना चाहते है की जयराम महतो दुल्लु महतो के विपक्ष में किसी को खड़ा करते है की नहीं। जनता का आंतरिक में ये भी कहना है की जयराम महतो ढ़ाबाद और बोकारो से ही चमके है और यही पर अभी तक अपने पार्टी का एक भी प्रत्याशी नहीं उतरे है।
Also read: आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: डोमचांच में आज बिजली की हो सकती है भारी कटौती, जाने क्या है वजह