Bokaro

Bokaro News: बिजली की तार की शिकार हुई महिला से मिलने पहुंचे माकपा नेता राकेश कुमार

Bokaro: गोमिया प्रखण्ड के अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित ग्राम लटकुट्टा बस्ती में बीते दिन सोमवार को अचानक हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बेबी देवी नामक महिला झुलस गई थी।

जिसे आनन फानन में आर्डियर अस्पताल में इलाजरत के भर्ती कराया गया। उसके बाद माकपा नेता राकेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग कार्यालय के समीप जर्जर बिजली तार,पोल एवं पीड़ित महिला को उचित मुआवजा को लेकर धरना दिया गया था।

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर के सकारात्मक आश्वासन के बाद धरना को स्थगित किया गया। वहीं हाईटेंशन से पीड़ित महिला को चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के उपरांत स्थिति में सुधार देखते हुए दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।

Also read: 11 अप्रैल 2024 की लाइव कवरेज

छुट्टी मिलने के सूचना पर पुनः पीड़ित महिला से मिलने व हाल चाल जानने के लिए माकपा नेता राकेश कुमार लटकुट्टा स्थित उसके आवास पहुँचे एवं कुशलक्षेम जाना। वहीं इस दौरान राकेश कुमार ने कहा कि बिजली तार के चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी।

लेकिन आस पास के लोगों के समझदारी एवं सक्रियता से बहुत बड़ी घटना टल गई। लेकिन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए बिजली विभाग को इस विषय पर कड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है। एवं जर्जर स्थिति में नंगे तार और बिजली पोल को अविलंब बदलने की जरूरत है।

घटना के दिन की तस्वीर credit by bokaro reprters
घटना के दिन की तस्वीर credit by bokaro reprters

Also read: जाने किस कारण से महिला मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा है सम्पर्क अभियान

जिसका मांग हमलोग पूर्व में धरना के दिन बिजली विभाग के एसडीओ के समक्ष रखा था। बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने लटकुट्टा गाँव के सभी बिजली तार एवं पोल को बदलने के लिए तीन दिन के अंदर बदलने का लिखित रूप से आश्वासन दिया था।

किन्तु दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कार्य को शुरू नहीं किया गया जो कि काफी चिंतनीय का विषय है। वहीं इस मौके माकपा नेता राकेश कुमार के साथ वरिष्ठ समाजसेवी नसीम अंसारी, आजसू नेता महेंद्र पासवान, समाजसेवी राजू खान ने भी पीड़ित महिला बेबी देवी से हाल चाल जानने के लिए उसके पास पहुंचे।

वहीं राकेश कुमार ने पीड़िता के परिजन गणेश पासवान, दुलारी देवी, ज्योति कुमारी, नंदनी कुमारी को आश्वासत भी कराया कि ईलाज में जो भी खर्चा होगा उसका मुआवजा विभाग की ओर से दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

Also read: रांची पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी पिछले साल घोटाला कर भागे अपराधी हुए गिरफ्तार,कैश भी बरामद

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button