Bokaro News: जिला अध्यक्ष के द्वारा उपायुक्त राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र को भेजा गया

Priyanshu Kumar
3 Min Read
जिला अध्यक्ष के द्वारा उपायुक्त राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र

Bokaro: आदिवासी सेंगेल‌ अभियान के द्रारा सेंगेल जिला अध्यक्ष सुखदेव मुर्मू के नेतृत्व में बोकारो जिला में उपायुक्त के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सुपुर्द किया गया।आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद मान्य सालखन मुर्मू द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारत के सात प्रदेशों झारखंड, बिहार, बंगाल असम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा के जिन जिलों में सेंगेल अभियान संगठन है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

उन सभी जिलों के उपायुक्त के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन पत्र प्रदान किया गया। इसी संदर्भ में बोकारो जिला में भी उपायुक्त के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र डीसी के अनुउपस्थिति में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार को ज्ञापन पत्र‌ सौंपा गया।

उपायुक्त राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र
उपायुक्त राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र

जिसमें आदिवासीयों के लिए निम्नलिखित तीन संविधान सम्मत मांगे उल्लेखित है-

1) प्रकृति पूजक आदिवासियों को अविलम्ब सरना धर्म कोड प्रदान किया जाए। 2011 की जनगणना (सरना 50 लाख बनाम जैन 44 लाख) के आलोक में हमें संविधानसम्मत धार्मिक आजादी प्रदान की जाए। चूँकि हम हिंदू , मुसलमान, ईसाई आदि नहीं हैं। हमारा जबरन धर्मांतरण बंद किया जाए।

2) भारत के सभी आदिवासी गांव- समाज में संविधान, कानून, मानव अधिकार और जनतंत्र लागू किया जाए। जो अभी तक लागू नहीं है।

3) आदिवासी गांव- समाज में वंशानुगत नियुक्त अधिकांश अनपढ़, पियक्कड़, नासमझ आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के माझी- परगना आदि के अन्याय, अत्याचार, शोषण से हमें मुक्ति दिया जाए।

उपायुक्त राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र
उपायुक्त राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र

जो आए दिन किसी को भी मनमानी जुर्माना लगाने, सामाजिक बहिष्कार करने और डायन करार करने का फतवा जारी करते हैं। नशापान, अंधविश्वास, महिला विरोधी मानसिकता आदि को रोकने की जगह बढ़ावा देते हैं। ज्ञापन पत्र सौंपने वाले के नाम झारखंड प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा, बोकारो जोनल संयोजक जयराम सोरेन, जिला संयोजक गोपीनाथ मुर्मू, कालीचरण किस्कू, सेंगेल परगाना जलेश्वर किस्कू, सेंगेल परगाना कनारी पंचायत राखो किस्कू, कृष्णा किस्कू, आदि लोग थे।

Also Read: इस तपती गर्मी के बीच दो भक्त डोमचांच से वृंदावन तक निकले पद यात्रा के लिए

Also Read: बिजली की तार की शिकार हुई महिला से मिलने पहुंचे माकपा नेता राकेश कुमार

Categories

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *