Jamshedpur News: महिलाओ ने शपथ लेने के साथ ही चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
Jamshedpur: जिला प्रशासन के साथ साथ महिलाओ ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कर रही है कोशिस। जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की गरिमा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे। हमें धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निडर रहना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक हम सभी को मतदान करना चाहिए।
सभी कार्यालय प्रधानों को इस मतदाता जागरूकता पर काम करने का आदेश भी दिया गया है। इनमें शपथ (संकल्प), मोबाइल पर स्टिकर लगाना, मेहंदी लगाना, रंगोली बनाना, मानव श्रृंखला बनाना, दीपक या मोमबत्ती जलाकर जागरूकता पैदा करना, बाइक स्टिकर लगाना, सुबह की सैर, क्विज प्रतियोगिता, मतदाता चौपाल लगाना, मतदाता के साथ सेल्फी लेना शामिल है। आईडी, कुकिंग प्रतियोगिता, रील मेकिंग, स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता अभियान। साथ ही जेएसएलपीएस की सखी दीदियों ने ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और सभी लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया।
Also Read: एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने नाबालिग को मारी जोरदार टक्कर
Also Read: आज की 03 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’