Dhanbad News: पुलिस के द्वारा सुबह – सुबह की गई अवैध बालू की छापेमारी
Dhanbad: धनबाद जिले के हरला थाना क्षेत्र के भातुआ में लगातार हो रही अवैध बालू की खनन के कारन नदियाँ खाली होती जा रही है। कई महीनो से अवैध खनन का कार्य चल रहा था। जिसके बाद भी खनन विभाग और पुलिस के द्वारा इसपर कोई करवाई नहीं की जा रही थी।
इसके बाद डीसी के निर्देश पर चास एसडीम और सिटी डीएसपी की देख रेख में 5 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया। यह कार्य सुबह के समय चलाया गया। ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। ट्रेक्टर को जब्त करते समय ट्रेक्टर चालक फरार होने में सफल रहा।
पुलिस अभी ट्रेक्टर के चालक और उसके मालिक पर मामला दर्ज कर रही है। अवैध बालू की खनन को लेकर लोगो के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। खनन विभाग और खनन टास्क फोर्स के चास अंचल प्रमुख चास सीओ के कार्यशैली पर भी सवाल उठाये जा रहे है।
Also read : जाने क्या चल रहा है आपके शहर में आभूषण के दाम
Also read : जाने किस कारण से अब लोगों का भरोसा उठाते जा रहा है रांची पुलिस से