Bokaro News: पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 134 रन
Bokaro: बोकारो नेता शुक्रवार को चास कॉलेज चास के पूर्व प्राचार्य श्री एन के पी सिन्हा की स्मृति में छठा टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। झारखंड की बोकारो एलेवन और पश्चिम बंगाल की बांकुड़ा टीम ने फाइनल मुकाबला खेला।
बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। बांकुड़ा की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर सिर्फ 121 रन बनाए और मैच को 13 रन से हार गई। ईमामूल हई खान लॉ कॉलेज के संस्थापक प्रध्यापक डॉ. रईस अहमद खान ने विजेता कप देकर विजेता टीम को सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि चास कॉलेज चास के पूर्व प्राचार्य डॉ ओपी सिन्हा ने उपविजेता टीम बांकुड़ा को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. खान ने कहा कि स्व. सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दूरस्थ क्षेत्र में महिला क्रिकेट का आयोजन पर्याप्त है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र की लड़कियां भी अपने हुनर से प्रेरित होकर आगे बढ़ेंगे जब महिला क्रिकेट खेलेगी।
Also read : गुप्त सूचना से मिली जानकारी, अवैध कच्चे लोहे से लदा हुवा ट्रक को आधी रात में किया जब्त
फाईनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली बंगाल टीम की परमा मंडल को मैन ऑफ द सीरिज दिया गया, जबकि बोकारो टीम की प्रियंका रजवार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। खेल को सफल बनाने में अलका महतो, डॉ पीएल वर्णवाल, डॉ केपी सिन्हा, डॉ एसएन पाण्डेय, प्रकाश पापे, अजीत सिन्हा, डॉ उपेन्द्र गुप्ता, रंजित सिन्हा, डॉ आर बी सिंह, प्रो. राम प्रवेश, प्रो. राजन राम, रेखा सिंहा, नीता सिंहा, अंपायर मो. मुस्ताकिम और जितेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।
Also read : महाशिवरात्रि पर भव्य महाआरती, मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी संग की पूजा 50,000 श्रद्धालुओं की भीड़