Koderma News
Koderma News: “बड़ी खबर” कोडरमा से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों का अब इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव जाने पूरी खबर ?
Koderma: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोननगर रेलखंड के रफीगंज, जाखीम और फेसर स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है। इसमें कोडरमा से चार ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे के इस निर्णय से कोडरमा स्टेशन से यात्रा करने वालों को बहुत फायदा होगा। रेलवे द्वारा कोडरमा से चलने वाली चार ट्रेनों का ठहराव जाखीम और फेसर स्टेशनों पर किया गया है, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया। 9 मार्च से यह समय सारणी लागू होगी।
ये ट्रेनें रुकेंगी
- 09.03.2024 को गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस जाखीम स्टेशन पर 21.53 बजे पहुंचकर 21.55 बजे चली जाएगी।
- – 10.03.2024 को गाड़ी सं. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस जाखीम स्टेशन पर 05.05 बजे पहुंचकर 05.07 बजे रवाना होगी।
- – गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 09.03.2024 को जाखीम स्टेशन पर 05.47 बजे पहुंचकर 05.49 बजे चलेगी।
- – 09.03.2024 को गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस जाखीम स्टेशन पर 19.34 बजे पहुंचकर 19.36 बजे रवाना होगी।
- – 10.03.2024 को गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस रफीगंज स्टेशन पर 06.58 बजे पहुंचकर 07.00 बजे आगे चलेगी।
- – 12.03.2024 को गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रफीगंज स्टेशन पर 20.28 बजे पहुंचकर 20.30 बजे आगे चलेगी।
- – गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 09.03.2024 को फेसर स्टेशन पर 22.01 बजे पहुंचकर 22.03 बजे रवाना होगी।
- – 10.03.2024 को गाड़ी सं. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस फेसर स्टेशन पर 04.57 बजे पहुंचकर 04.59 बजे रवाना होगी।
Also Read: पिछले तीन दिनों से लापता विकास मंडल की मौत, जाने क्या है पूरा मामला ?