Jamshedpur News: महिलाओ के साथ हुई हातापाई, रेलवे ने विरोध के बिच से अतिक्रमण हटाया…
Jamshedpur: रेलवे ने जमशेदपुर के बागबेड़ा में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रेलवे ने दो मकानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों का जमकर व्यापक विरोध हुआ। यहां महिलाओं ने रेलवे कर्मचारियों का भी विरोध किया। वह के निवासी सुरेंद्र यादव और ललन गुप्ता ने वहां रेलवे जमीन पर कब्ज़ा कर घर बनाया था।
सुरेंद्र यादव और ललन गुप्ता के मकान को कई बार वह जमीं खली करने का नोटिस दिया जा चूका था लेकिन नोटिस देने के बावजूद सुरेंद्र यादव और ललन गप्ता ने माकन खली नहीं किया था |
गुरुवार को रेलवे टीम ने दोनों अतिक्रमण को दूर करने का प्रयास किया | शुरूआती दौर में काफी विरोध हुआ। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने बाद में घुसपैठ को हटाने के लिए शारीरिक बल का प्रयोग किया।
इस दौरान वह के लोग बाधक कर भी धक्का मुक्की हुई, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने फैसला लिया की वह लोग बुलडोज़र लगवाकर जगह को खली कर दिया जाये जिसके बाद बुल्डोजर की मदद से पूरे आक्रमण को बाहर निकाला गया। जगह खली होने के बाद इस दौरान, रेलवे ने कई इलाकों को चुना है, जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है।
Also Read: खुले आम सड़क पे जा रही महिला का बाइक सवार ने छीना पर्स, थाना में हुआ मामला दर्ज…