Giridih News: आज फिर बेंगाबाद थाना में पकड़े गए 6 साइबर अपराधी
Giridih:- प्रतिबिम्ब पोर्टल द्वारा गिरिडीह में फिर से गिरफ्तार किए गए छह साइबर अपराधी इस बार अपराधी बेगाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए हैं।
पुलिस कप्तान को बताया गया कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का उपयोग करके आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन ने टीम गठित कर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई श्यामबाबु राठौर, गौरब कुमार, एएसआई संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्र नाथ महतो, हवलदार सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी करते हुए छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Also Read: Giridih News: समाज सेवी प्रसादी मिस्त्री की दर्दनाक निधन, अधिकांश समुदायों ने अर्थी को दिया कंधा
चितमाडीह के फिरोज अंसारी, नारायणपुर के अनिल कुँवर मंडल, गपय के बबलू कुमार, चुंगलो के आशीष मंडल, बरकट्ठा के बंटी कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।11 मोबाइल, 15 सीम, 4 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए।पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मचारी बनकर साइबर ठगी करते हैं, लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त करते हैं, फिर उनसे पैसे ठगी करते हैं।
उनका कहना था कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध को जीरो टॉलरेंस के तहत नियंत्रित कर रही है और साइबर अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उनका कहना था कि गिरफ्तार किए गए सभी साइबर अपराधी ओकलुट लोकांटो और स्कोका ऐप का उपयोग करके लोगों से को न्यूड वीडियो कॉल कर उनका स्क्रीनशॉट लेकर ठगी करते थे। इसके अतिरिक्त, पोषण ट्रैकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के मोबाइल फोन पर कॉल कर मातृत्व लाभ राशि देने की धमकी देकर ठगी करते थे।
बताया कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरिडीह में साइबर अपराध को कम करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि गौरव कुमार, सरोज कुमार मंडल, सुबल डे, संजय मुखियार, आरक्षी सौरभ सुमन और जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे।