Ranchi
Ranchi News: तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनोगोरा-अकरकोला निर्माणाधीन सड़क पर 8 किलो का बम बरामद किया गया
Ranchi:- लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की नक्सलियों की मंशा को पुलिस अंजाम देने में सफल रही है।
तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनोगोरा-अकरकोला निर्माणाधीन सड़क पर पुलिया के नीचे सर्चिंग के दौरान पुलिस ने आठ किलो का आईईडी बम बरामद किया है। इसके बाद बम को निष्क्रिय कर दिया गया। यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इस बम को तार से जोड़ा गया था।
बम पुलिया के नीचे प्रेशर कुकर में रखा गया था। यह घटना सशस्त्र सीमा बल 26वीं वाहिनी प्रथम समवाय डुंगरडीह की टीम द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। बम की सूचना मिलते ही झारखंड जगुआर की टीम पहुंची और बम को निष्क्रिय कर दिया। यहां एसएसबी के जवान, स्वान दस्ता और तमाड़ थाने की पुलिस मौजूद थी।
Also Read: एक बार फिर तेनुघाट में पुलिस को मिला एक अज्ञात युवती का शव