Dhanbad News: 600 फिट गहरा चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम
![Dhanbad News: 600 फिट गहरा चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम 1 600 फिट गहरे चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/600-फिट-गहरे-चानक-में-गिरा-युवक-होलिका-दहन-के-दिन-से-ही-इस-घर-में-पसरा-है-मातम-.webp)
Dhanbad: जिले के बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चानक में गिरे युवक का नौ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. बजरंगी तुरी उर्फ बोना 24 मार्च को होलिका दहन के दिन बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चैंक में गिर गया था। वह खैरा बाबू बासा का रहने वाला है ।
चानक में गिरे युवक की तलाश के लिए देवघर से 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम धनबाद पहुंच गयी है. बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी एनडीआरएफ की मदद कर रही है.इंडिका टीम के एक सदस्य ने बताया कि वे गैस की जांच कर रहे हैं. खदानों में कैमरे भी लगाये जा रहे हैं, ताकि बंद खदानों की स्थिति का पता चल सके. करीब चार घंटे तक गेस्ट हाउस और एबीसी सीएल चलती रही।
प्रबंधन के अनुसार यह चानक काफी समय से बंद है
![Dhanbad News: 600 फिट गहरा चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम 2 प्रबंधन के अनुसार यह चानक काफी समय से बंद है](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/प्रबंधन-के-अनुसार-यह-चानक-काफी-समय-से-बंद-है--1024x576.webp)
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था. इज्जत ने बहुत खोजा. बाद में युवक के दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में पता चला की युवक चानक गया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रबंधक के द्वारा बतया गया की चानक की गहराई 600 फिट से अधिक है।
NDRF की टीम उस युवक को निकालने का पूरा प्रयास कर रही है
![Dhanbad News: 600 फिट गहरा चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम 3 NDRF की टीम उस युवक को निकालने का पूरा प्रयास कर रही है](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/NDRF-की-टीम-उस-युवक-को-निकालने-का-पूरा-प्रयास-कर-रही-है--1024x576.webp)
जिसमे से 150 फिट तक पानी भरा हुआ है। इस घटना की जानकारी के बाद पीबी एरियर के महाप्रबंधक एमएस धुत्त, प्रबंधक लखन लाल वर्णवाल, सुरक्षा पदाधिकारी शुभम केशरी, फोरमैन सुपरवाइजर फूलचंद यादव मौके पर पहुंच कर मुस्तैदी से तैनात हैं। घटना के बाद पीड़ित के परिवार से मिलने ढुल्लू महतो पहुंचे उन्होंने युवक को जल्द बाहर निकालने के लिए धनबाद डीसी से फोन पर बात की।
Also read : मौसम विभाग ने दिया कई जिलों में भारी लू चलने का अलर्ट
Also read : आज की 04 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’