Dhanbad

Dhanbad News: 600 फिट गहरा चानक में गिरा युवक, होलिका दहन के दिन से ही इस घर में पसरा है मातम

Dhanbad: जिले के बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चानक में गिरे युवक का नौ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. बजरंगी तुरी उर्फ बोना 24 मार्च को होलिका दहन के दिन बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चैंक में गिर गया था। वह खैरा बाबू बासा का रहने वाला है ।

चानक में गिरे युवक की तलाश के लिए देवघर से 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम धनबाद पहुंच गयी है. बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी एनडीआरएफ की मदद कर रही है.इंडिका टीम के एक सदस्य ने बताया कि वे गैस की जांच कर रहे हैं. खदानों में कैमरे भी लगाये जा रहे हैं, ताकि बंद खदानों की स्थिति का पता चल सके. करीब चार घंटे तक गेस्ट हाउस और एबीसी सीएल चलती रही।

प्रबंधन के अनुसार यह चानक काफी समय से बंद है

प्रबंधन के अनुसार यह चानक काफी समय से बंद है
प्रबंधन के अनुसार यह चानक काफी समय से बंद है

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था. इज्जत ने बहुत खोजा. बाद में युवक के दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में पता चला की युवक चानक गया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रबंधक के द्वारा बतया गया की चानक की गहराई 600 फिट से अधिक है।

NDRF की टीम उस युवक को निकालने का पूरा प्रयास कर रही है

NDRF की टीम उस युवक को निकालने का पूरा प्रयास कर रही है
NDRF की टीम उस युवक को निकालने का पूरा प्रयास कर रही है

जिसमे से 150 फिट तक पानी भरा हुआ है। इस घटना की जानकारी के बाद पीबी एरियर के महाप्रबंधक एमएस धुत्त, प्रबंधक लखन लाल वर्णवाल, सुरक्षा पदाधिकारी शुभम केशरी, फोरमैन सुपरवाइजर फूलचंद यादव मौके पर पहुंच कर मुस्तैदी से तैनात हैं। घटना के बाद पीड़ित के परिवार से मिलने ढुल्लू महतो पहुंचे उन्होंने युवक को जल्द बाहर निकालने के लिए धनबाद डीसी से फोन पर बात की।

Also read : मौसम विभाग ने दिया कई जिलों में भारी लू चलने का अलर्ट

Also read :  आज की 04 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Devkundan Mehta

मेरा नाम देवकुंदन मेहता हैं, मैं झारखण्ड राज्य का निवासी हूँ। मैं एक Content Writer, Creator, Editor और Student हूँ। यहाँ JoharUpdates पर अपनी लिखने की कला को प्रदर्शित करने के लिए पार्ट टाइम न्यूज़ लिखता हूँ। मैं कोडरमा जिले का निवासी हूँ इसलिए अपने आस-पास के जिलों के न्यूज़ को कवर करता हूँ। मझे न्यूज़ भेजने या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे ईमेल "dkdevkundan@gmail.com" पर ईमेल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button