Jamshedpur News: 6 फरवरी से लापता हुए बबलू कुमार का शव पाया गया कुँए से
Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के अंतर्गत में रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी स्थित कुआं में गिरे बबलू रजक का शव लापता होने के पांचवें दिन बाद शनिवार सुबह को बरामद किया गया। सुबह बबलू का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना को पाकर बागबेड़ा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृत शव को कुआं से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
6 फरवरी को बबलू के साथी विक्रम की बातों पर पुलिस लगातार बबलू का शव तलाश रही थी। विक्रम ने पुलिस को बताया था कि मंगलवार की देर शाम वह बबलू रजक के साथ था। इसी क्रम में बबलू कुआं में गिर गया। बबलू के शिकायत के बाद पुलिस ने टाटा स्टील के गोताखोरों की मदद से कुंआ के अंदर तलाशी ली पर शव नही मिला। फिलहाल पुलिस मामले में हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
Also Read: चाराडीह में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के 1 साल पुरे होने की खुशी में आज किया गया भव्य आयोजन