Jamshedpur News: ये गांव अभी तक है डिजिटल दुनिया से बाहर, यहाँ के लोग पीते है नाले का पानी
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा गांव आज भी है यहां के लोग पिछले 200 साल से आज भी नाली का पानी पीने को मजबूर हैं। यहां के लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लोग नाली का पानी पी रहे हैं। यह गांव लाचीपुर पंचायत के वासगड़ में है यहा पर सबर जाति के 18 से 20 परिवार रहते हैं।
जो की अभी भी नाले के पानी से अपनी प्यास बुझाते है। और इसके साथ ही ये लोग इस खराब पानी को कपड़ों पर छिड़क कर पीते हैं। सरकार ने 2017 में इस गांव में पनबिजली टावर तो बनवा दिया लेकिन बोरिंग से पानी नहीं निकला।
सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि पानी निकला नहीं और बिल भी निकल गया और पानी के नाम पर लाखों रुपये खर्च भी कर दिये गये। जैसे जलमीनार खड़ा है। लेकिन अब तक किसी भी जन प्रतिनिधि या जिला प्रशासन ने इस गांव पर धियान नहीं दिया। जबकि सरकार ने लुप्तप्राय कृपाण साथियों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। लेकिन वह योजना इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है।
Also Read: झारखंड के महापर्व सरहुल के आने से सजा पूरा बाजार
Also Read: शहर के रंजीत रेस्ट हाउस में गोल्डन सोसायटी के एक वर्ग की हुई बैठक