Bokaro News: आधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Bokaro: बेरमो विधायक ने ऑनलाइन किया सेल्फ प्रोपेल्ड रोड स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन फुसरो के नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों में बढ़ी गंदगी को साफ़ करने निकली 5 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनी है. ये मशीन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रोड स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन कर इसका सुभारम्भ किया। बताया जाता है की रोड में होने वाले गंदगी को यह मशीन साफ़ करेगा और इससे काफी कम खर्च में सड़क की सफाई में तेज़ी आयेगी।
विधायक ने उद्घाटन के समय कहा विकास करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता। नप कार्यपालक गोपेश कुंभकार ने बताया कि इस मशीन का प्रस्ताव काफी पहले ही डीएमएफटी फंड द्वारा किया गया था। चूंकि क्षेत्र में रोड में जो गंदगी फैलती है, वह सीसीएल के कारण ही है,इसलिए इस मशीन का उद्घाटन होना जरुरी था।
Also read : मंदिर के 36वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
इसलिए इस मशीन के मेंटेनेंस और डेली रनिंग कॉस्ट के लिए उन्होंने दोनों मशीन को एक ढोरी प्रक्षेत्र और एक बीएंडके प्रक्षेत्र को सौंप दिया है। इससे 1ऑपरेटर और 1 हेल्पर की मदत से चलाया सकेगा। यह पर उपस्थित मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, छेदी नोनिया, कृष्ण कुमार चांडक, शिवनंदन चौहान, सचिन्द्र सिंह व परवेज अख्तर ने स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर बीएंडके के एसओ ईएंडएम जी मोहंती और ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार व एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद को सौंपाऔर उन्होंने कहा की इस मशीन से प्रतिदिन 30 किमी तक की सड़क की साफ-सफाई की जा सकेगी।
Also read : अकेले शौच करने जा रही महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म