Koderma News: होली नजदीक आते ही तिलैया के दुकानों में सजे रंग, पिचकारी, कपडे वा गुलाल ‘तैयारी जोरो-शोरो पर’
Koderma: हमारे देश भारत में हर त्यौहार बड़े धूमधाम और हर्सोउल्लाश के साथ मनाये जाते है इन्ही त्योहारों में से एक त्यौहार है फगुवा यानी की “होली”.. होली एक ऐसा त्यौहार है जो की भारत में रंगो का त्योहार है। होली के त्यौहार के नजदीक आते ही हमारे तिलैया में अब होली के रंग का मेहफिल चढ़ने लगा है।
तिलैया के बाजारों में अब रंग, अबीर, गुलाल बिकने शुरु हो गए है। तिलैया के सभी प्रमुख बाजारों, चौक चौराहों पर पिचकारियां, रंग, अबीर, गुलाल बिकना प्रारम्भ हो गए है। सिर्फ तिलैया में ही नहीं भारत के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न सामाजिक, राजनीति संगठन की ओर से होली मिलन समारोह के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। यह होली का त्यौहार बिछडो को एक साथ जोड़ता है।
तिलैया बाजार
होली का जोश लोगो में इतना ज्यादा है की लोगों ने होली की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। बहुत सारे लोग अपने घरों की साफ सफाई का भी दौर शुरू कर दिया है। होली के त्यौहार को देखते हुए कपड़ो के बाजारों का भी माहौल गरम होता दिख रहा हैं। लोग होली के सुभ अवसर पर लोग कुर्ता पायजामा की खरीदारी करने लगे हैं. बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक होली के दिन कुर्ता पायजामा पहनना पसंद करते है जिसके लिए सब कपड़ो की खरीदारी में जुट गए है.
Also Read: साइबर अपराधियों के अड्डे पर पुलिस अधिकारियों ने मारा छापा
होली की सामग्री
तिलैया के मेन रोड झंडा चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर कपड़ो की खरीदारी के लिए मैन बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती दिख रही है. खासकर बाजारों में कुर्ता, पायजामा, साड़ी की भी खरीदारी हो रही है. तिलैया के मैन बाजारों में पांच सौ से लेकर दो हजार तक के कुर्ता पायजामा उपलब्ध आपको मिल सकते हैं. इसके अलावा खादी के बनडी की भी काफी डिमांड है. बाजार में फूलों से निर्मित गुलाल की भी बिक्री हो रही है. तिलैया अभी रंगो से भरा पड़ा है।
Also Read: मैथन थाने के नजदीक NH 2 पर पम्मी नामक बस में अचानक लगी भयंकर आग, बस हुई जल के राख