Bokaro News: SDO ने छापा मार जब्त किया 150 टन कोयला, खनन करने वाला हुआ गिरफ्तार
Bokaro: SDO चास ने पिंड्राजोरा थाना अंर्तगत चाकुलिया में छापेमारी कर 150 टन अवैध भंडारित कोयला किया जब्त, एक गिरफ्तार वजन करने वाले मशीन को भी जब्त किया किया गया लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत चाकुलिया में गुरूवार को छापेमारी की। इस दौरान भाड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारीत कोयला को जब्त किया गया। जब्त कोयला लगभग 150 टन है। मौके से वजन करने वाले एक मशीन को भी जब्त किया गया। संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।
Also read: आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: चुनाव के दौरान हर जिले के चेक पोस्ट पर चल रही है चेकिंग, एक वाहन से 90 हज़ार रुपये पुलिस ने किए जब्त