Jamtara
Jamtara News: स्कूटी से घर जा रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़ने से हुआ एक्सीडेंट
Jamtara: आटा मिल के मालिक प्रदीप अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए है। सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद उसे पीएमसीएच में रेफर किया गया है। बताया गया है कि 65 वर्षीय जामताड़ा के निवासी प्रदीप अग्रवाल है। बेना में अपनी आटा मिल से काम ख़तम करके वह अपनी स्कूटी से जामताड़ा घर वापस लौट रहे थे। बेना फाटक पर खड़ी स्कूटी का संतुलन बिगड़ने स अचानक गिर पड़ी।
पास में फैक्ट्री होने के कारन कर्मचारी और उनके परिवार को जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और चार-चक्के वाहन से सदर अस्पताल में उनको भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया है जानकारी बताती है कि माथे में गंभीर चोटें आई हैं। सदर अस्पताल में उनका बेहतर उपचार संभव नहीं था।
Also Read: 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम के दर्शन करने निकले बाइक से सुमित सैनी