Ranchi News: सट्टा खिलाने वालो के अड्डे पर छापा मार एक गिरोह का किया पर्दाफाश
![Ranchi News: सट्टा खिलाने वालो के अड्डे पर छापा मार एक गिरोह का किया पर्दाफाश 1 अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दर्जन भर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/अवैध-ऑनलाइन-सट्टा-खिलाने-वाले-दर्जन-भर-युवक-को-पुलिस-ने-किया-गिरफ्तार-1.webp)
Ranchi: झारखंड के पलामू जिले में बैठ कर करोड़ो के सट्टा खिलने वाली एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।पुलिस के छापेमारी में एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए है जो मेदिनीनगर के एक फ्लैट राधिका निवास में से लोगो को ऑनलाइन सट्टा के नाम पर ठगते थे।
गिरफ्तार हुए आपराधियों में रोहित कुमार सोनी, मुकेश कुमार, सिवान, ऋषिराज सिंह,आनंद कुमार,अमित कुमार,राजेश कुमार,अविनाश कुमार,सुशील कुमार सोनी, मनीष कुमार, नीरज कुमार,विकास कुमार महतो,पिंटू कुमार, सभी आपराधियों को पुलिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टे खिलने के अपराध में गिरफ्तार किया है।
![Ranchi News: सट्टा खिलाने वालो के अड्डे पर छापा मार एक गिरोह का किया पर्दाफाश 2 गिरफ्तार हुए अपराधी](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/गिरफ्तार-हुए-अपराधी--1024x576.webp)
पुलिस ने आपराधियों के कमरे से महंगी 5 लैपटोप, सहित 30 मोबाइल जिसमे सिम भी लगे हुए थे और 5 सिम जो अलग से बरामद किये गए है। आपराधियों पर पुलिस ने एक्ट 66,420,34 आईटी के मुताबिक FIR दर्ज की है।
पालमु की SP ने बतया की जितने में लोग गिरफ्तार हुए वह सारे लोग रांची में रहते है जो लोगो को किराये पर रख कर ऑनलाइन सट्टे का धंधा चलते थे। जो लोग इस खेल को खेलते है उन्हें वह्ट्सअप पर गेम का लिंक भेजा करते और लोग उनमे पैसा लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेलते थे।
Also read: झारखंड के कई जिलों में हो सकता है हल्की बारिश और चल सकती है नमी भरी हवा