Hazaribagh News: सरकार नहीं दे रही है किसानों को कुआँ खोदवाने पर पैसे

Tannu Chandra
2 Min Read
किसानों को नहीं मिल रहा है कुआँ खोदवाने पर पैसे

Hazaribagh: सरकार ने मनरेगा कूप निर्माण के बजाय बिरसा कूप बनवा दिया। इसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 95 हजार रुपये है। मनरेगा कूप की लागत लगभग 4 लाख 81 हजार रुपये है। बिरसा कुआं की राशि कम होने के कारण किसान इसे खरीदना नहीं चाहते थे। अभी कुछ रिकार्ड ही पंचायत में खोले जा रहे थे तभी ग्राम सभा में मनरेगा कर्मियों व प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत कुआं खुदाई का काम पूरा होते ही लाभुकों के खाते में 50 हजार रुपये जमा कर दिये जायेंगे।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

बाद में किसानों ने बिरसा कुएं की पटरी खोलकर खुदाई शुरू कर दी। प्रखंड के कई लाभुकों (जिनका नाम नहीं लिखा गया) ने बताया कि इचाक प्रखंड में लगभग दर्जनों कुएं खोदे गये हैं। इसके बावजूद आज तक लाभुकों के खाते में एकमुश्त 50 हजार रुपये की राशि नहीं भेजी गयी है। किसान खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

कुआँ खोदवाने पर पैसे
कुआँ खोदवाने पर पैसे

कुरही पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का व्यवहार गलत है। जिससे लाभुकों को नुकसान होता है। सिस्टम के खिलाफ लड़ना होगा डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता मेहता व देवकुली की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि ग्राम सभा में पंचायत के सरकारी कर्मियों ने बताया कि लाभुक के खाते में एकमुश्त 50 हजार रुपये भेजे जायेंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि 1 लाख रुपये की मजदूरी 50 हजार रुपये होगी। अब किसानों की समस्या यह है कि वे न तो प्रतिदिन ब्लॉक पर जा सकते हैं और न ही मजदूरी का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रखंड मुख्यालय की कार्यकुशलता कम होने से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: जाने क्या सच में राजस्थान के मुख्यमंत्री आएंगे झारखंड

Also Read: JAC के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, जाने कब जारी किया जायेगा 12th का रिजल्ट

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *