Ranchi News: विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अब सरकार देगी 15 लाख तक का लोन
Ranchi : झारखंड में विद्यार्थियों की पढ़ाई अब धन की कमी से बाधित नहीं होगी। सोमवार को राज्य सरकार ने मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड की घोषणा की। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए तक का लोन गुरुजी क्रेडिट कार्ड से मिलेगा। उन्हें इस पर 4 % ब्याज देना होगा।
वहीं, छात्राओं को मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत डिप्लोमा स्तरीय कोर्स के लिए 15 हजार रुपए प्रति वर्ष और बीटेक कोर्स के लिए 30 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे। इस अवसर पर 900 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना और 1200 विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड दिया गया। झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद का वेब पोर्टल औरक्रेडिट कार्ड पोर्टल भी लॉन्च किया गया। रांची के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में भी 3D थियेटर का उद्घाटन हुआ।
एक दशक में चुकान होगा लोन के पैसे
10वीं-12वीं पास ह वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थान से गुरुजी क्रेडिट कार्ड कार्यक्रम का लाभ मिलेगा।
मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, रिसर्च और मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा।
लोन वापस मिलने में दशक लगेगा। प्रोसेसिंग भी फ्री होगी।
लोन को कुछ भी छोड़ने की जरूरत नहीं होगी। सरकार गारंटर है।
लोन पर चार प्रतिशत ब्याज लगाया जाएगा, शेष राशि राज्य भरेगा।
Also read : नदी के किनारे पड़ा मिला एक प्रेमी जोड़े का शव
लोन वापसी की प्रक्रिया एक वर्ष बाद शुरू होगी। पढ़ाई के दौरान ब्याज चुकाने पर ब्याज दर में एक फीसदी की छूट मिलेगी।
लोन की 30 % राशि भोजन और रहने पर खर्च कर सकेंगे, जबकि 17 % राशि फीस पर खर्च कर सकेंगे।
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक धनबाद और HDFC बैंक से गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना पर समझौता किया है।
बच्चों को मुफ्त शिक्षण और भोजन: CM ने कहा कि सरकार राज्य के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता दे रही है। CM शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए इस कड़ी में मुफ्त मार्गदर्शन उपलब्ध है। हॉस्टल में रहना-खाना भी मुफ्त है।
Also read : दोनों धर्मों में विवाद करने के लिए कई नीच लोगों ने रात में 3 मंदिरों की तोड़ी मूर्तियां