Saraikela

Saraikela News: जिले में पड़ा नए बीईईओ का कदम, शिक्षको ने किया हार्दिक स्वागत

Saraikela: शुक्रवार को खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में नवल किशोर सिंह ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। सिंह ने खरसावां प्रखंड की बीईईओ वसुंदरा दास की जगह ली। खरसावां बीआरसी में नए बीईईओं का शिक्षक और शिक्षिका ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

 बीईईओ सिंह ने मौके पर कहा कि खरसावां प्रखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षा का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगा। साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता में है।

प्रखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षा का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगा
प्रखण्ड के सभी स्कूलों में शिक्षा का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगा

Also read : गैर कानूनी तरह से कोयला ले जा रहे 2 युवक हुए गरिफ्तार

उनका कहना था कि पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कामों को फिर से गति देते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि वे बेहतर हो सकें। उल्लेखनीय है कि नवल किशोर सिंह सोनुवा पहले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी था। उनका स्थान खरसावां में है। मुख्य रूप से इस दौरान बीपीओ पंकज कुमार महतो और बीआरपी राजेन्द्र गोप उपस्थित थे।

Also read : रफ़्तार से आ रही कार के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, जाने पूरी घटना ?

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button