Jamtara News: रफ़्तार से आ रही कार के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, जाने पूरी घटना ?
Jamtara: तेज रफ़्तार के कारण एक और दुखद दुर्घटना सामने आयी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग में बेरगी के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना में मृतक भंडारीडीह पंचायत के केशोटांड गांव निवासी इस्लाम मियां के 25 वर्षीय पुत्र मोइम अंसारी है। इस दर्दनाक घटना में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार जेएच 09 एल 9191 भी पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित भाग निकलने मे सफल रहे।
घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे दी गयी, पुलिस घटना स्थल में पहुंच कर माहौल को संभाला और मृत शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इधर बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास शव के साथ सड़क जाम कर दिया है।
सड़क जाम
Also Read: अवैध बालू लदा तीन ट्रक पुलिस द्वारा किया गया जब्त, जाने पूरी खबर ?
Also Read: अवैध तरीके से ट्रेन में शराब ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
Also Read: 6185 पेंशन के खातों में भेजे गए पैसे, सबसे अधिक डोमचांच के 2226 लाभुक शामिल